उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वसीम रिजवी का एलान, नहीं बनी मोदी सरकार तो अयोध्या में करूंगा आत्महत्या

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी अपने अजीबोगरीब बयान की वजह से खबरों में अक्सर बने रहते हैं. कभी वह भगवान राम को सपने में रोता हुआ देखते हैं तो कभी वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से धमकी मिलने की बात कहते हैं.

वसीम रिजवी

By

Published : May 1, 2019, 1:28 PM IST

लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने मंगलवार को अपना एक बयान जारी करते हुए कहा था कि अगर मोदी सरकार सत्ता में दोबारा नहीं आती है तो वह आत्महत्या कर लेंगे. इसके बाद आज फिर एक बयान जारी करते हुए उन्होंने 23 मई के दिन आत्महत्या की तारीख का एलान करने की बात कही है.

आत्महत्या की तारीख के बारे में बताते वसीम रिजवी
  • वसीम रिजवी का कहना है कि कल के बयान के बाद से उनके पास कई फोन आए.
  • इसमें उनसे कहा गया कि अब तो तुम्हारा मरना तय है क्योंकि मोदी सरकार वापस केंद्र में नहीं आने वाली.
  • इसके बाद उन्होंने फैसला किया है कि वह 23 मई को रिजल्ट आते ही वह अपनी मौत की तारीख का एलान करेंगे.

गौरतलब है कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी अपने अजीबोगरीब बयान की वजह से खबरों में अक्सर बने रहते हैं. कभी वह भगवान राम को सपने में रोता हुआ देखते हैं तो कभी वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से धमकी मिलने की बात कहते हैं. हालांकि आत्महत्या करने के बयान के बाद से वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details