उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनसंख्या नियंत्रण पर पीएम मोदी के बयान का वसीम रिजवी ने किया समर्थन - बढ़ती जनसंख्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश की जनता को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बढ़ती जनसंख्या पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों को सोचना होगा. पीएम के इस बयान का शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने समर्थन किया है.

वसीम रिजवी.

By

Published : Aug 15, 2019, 11:16 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 15 अगस्त के मौके पर देश की अवाम को सम्बोधित किया. इस मौके पर उन्होंने बढ़ती आबादी पर गहरी चिंता जाहिर की. पीएम के जनसंख्या नियंत्रण पर दिए बयान का मुस्लिम धर्म गुरुओं के बाद अब शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने भी समर्थन किया है.

वसीम रिजवी ने किया पीएम मोदी का समर्थन.

पीएम मोदी ने जताई गहरी चिंता

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ती जनसंख्या के बारे में आने वाली पीढ़ी को सोचना होगा, क्योंकि सीमित परिवार से न सिर्फ हम खुद का, बल्कि देश का भी भला कर सकेंगे. पीएम के इस बयान पर मुस्लिम धर्मगुरुओं के बाद शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी का भी बयान सामने आया है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर जेल अधिकारियों को किया गया सम्मानित

अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून भारत में लाया जाता है तो यह स्वागत योग्य होगा. मुसलमानों का एक बड़ा अशिक्षित तबका, जो दिन भर मेहनत मजदूरी करता है और बच्चे पैदा करता है, उसकी कोई प्लानिंग नहीं होती, जिसका सीधा असर भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है. इसीलिए इस तरीके का कानून बनाया जाना बहुत जरूरी है.

-वसीम रिजवी, चेयरमैन, शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड

गौरतलब है कि चीन के बाद जनसंख्या के मामले में भारत का नाम आता है, जो देश की अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी काफी चिंताजनक मसला है, जिसको लेकर सभी को संजीदा होने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details