उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वसीम रिजवी की मुस्लिमों से अपील, कोरोना से मौत होने पर शव को दफनाने की जगह जलाएं

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने देश के मुसलमानों से अपील की है कि अगर किसी मुसलमान की कोरोना वायरस से मौत होती है तो मुसलमान उसे दफनाने के बजाय इलेक्ट्रॉनिक मशीन से जला दें. इससे कोरोना के वायरस पूरी तरह से जल जाएगा.

वसीम रिजवी
वसीम रिजवी ने मुसलमानों से की अपील.

By

Published : Mar 19, 2020, 5:55 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से तमाम सावधानियों के साथ ही कई हिदायतें जारी की जा रही हैं. वहीं कोरोना वायरस को लेकर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने भी मुसलमानों के लिए सलाह जारी की है. वसीम रिजवी ने एक बयान जारी कर मुसलमानों से कहा है कि इस बीमारी से मरने पर शव को कब्रिस्तान में दफनाने की जगह जलाया जाए.

वसीम रिजवी ने मुसलमानों से की अपील.

वसीम रिजवी ने गुरुवार को अपना बयान जारी करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी से धर्म-जात सब कुछ भूलकर एक होकर लड़ने की जरूरत है. आपसी भाईचारा कायम करते हुए एहतियात करने की भी जरूरत है. रिजवी ने कहा कि अगर खुदा न करे किसी मुसलमान के यहां कोरोना जैसी बीमारी से किसी की मौत हो जाए तो उसके परिवार वालों को उसके शव को दफनाने की जगह इलेक्ट्रॉनिक मशीन से जलवा देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इससे उसके शव के जलने के साथ ही कोरोना के वायरस पूरी तरह जल जाएं. वसीम रिजवी ने कहा कि अगर यह महामारी ज्यादा फैलती है तो शिया वक्फ बोर्ड विचार करेगा कि उसके कब्रिस्तानों में इस बीमारी से मरने वाले लोगों को दफनाने दिया जाए या नहीं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में कोरोना के 4 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details