लखनऊः बिहार चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया इतिहादुल मुस्लिमीन के 5 विधायकों की जीत पर वसीम रिजवी ने बड़ा बयान दिया है. शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले वसीम रिजवी ने ओवैसी की जीत को हिंदुस्तान में पाकिस्तान बनाये जाने की तैयारी बताई है.
बिहार चुनावः जानें किसने कहा, हिंदुस्तान में पाकिस्तान बनाने की है तैयारी - ओवैसी की जीत
बिहार चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस पर वसीम रिजवी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में पाकिस्तान बनाने की तैयारी की जा रही है.
देशभर से आ रहीं प्रतिक्रियाएं
बिहार चुनाव के परिणाम भले ही एनडीए के हक में आये हों लेकिन बिहार में ओवैसी की ऑल इंडिया इतिहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 सीटों पर जीत हासिल की है. बिहार में ओवैसी की जीत के बाद से देशभर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
पार्टी पर सवाल
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने गुरुवार को बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि देश में कहीं न कहीं असदुद्दीन ओवैसी को मोहम्मद अली जिन्ना और AIMIM को मुस्लिम लीग की तरह देखा जा रहा है. रिजवी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि देश का कट्टर मुसलमान जो संविधान में यकीन नहीं रखता. वह बड़ी तेजी के साथ अगर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से जुड़ रहा है. यह मान लेना चाहिए कि अब हिंदुस्तान में पाकिस्तान बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.