उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम जन्मभूमि मामले को लेकर वसीम रिजवी ने खुद को बताया खुशकिस्मत - शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे वसीम रिजवी का कार्यकाल समाप्त हो गया है. ऐसे में वसीम रिजवी ने खुद को खुशकिस्मत बताया कि उनके कार्यकाल में राम जन्मभूमि प्रकरण की बात रखी गई. इसके साथ ही उन्होंने मोहसिन रजा पर भी गंभीर आरोप लगाए.

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे वसीम रिजवी
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे वसीम रिजवी

By

Published : May 21, 2020, 4:50 PM IST

लखनऊ: उत्तरप्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड और सुन्नी वक्फ बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही लॉकडाउन के चलते दोनों बोर्ड की चुनाव प्रक्रिया रुकी हुई है. इससे नये बोर्ड का गठन लंबित है. शिया वक्फ बोर्ड के 4 बार चुने गए चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपने कार्यकाल में राम मंदिर की पैरवी को सबसे यादगार और अहम मामला बताया.

वसीम रिजवी ने कहा कि वह अपने आप को खुशकिस्मत समझते हैं कि चेयरमैन पद पर रहते हुए उन्होंने हिंदुस्तान का सबसे विवादित मामला राम जन्मभूमि प्रकरण में बात रखी. उन्होंने कहा कि हमने बिना किसी दबाव में आते हुए सुप्रीम कोर्ट में शिया वक्फ बोर्ड का पक्ष रखा और हक की बात कही, जिसके बाद से ही उनको जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं. वसीम रिजवी ने कहा कि उनकी गर्दन काटने के फतवे तक दिए गए और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने मारने के लिए अपने आदमी भेजे, लेकिन इन सबके बावाजूद उन्होंने राम मंदिर की पैरवी की और कोर्ट में बात रखी कि अयोध्या ही राम जन्मस्थान है और वहां पर राम मंदिर बनना चाहिए.

पद से हटने के बाद क्या बोले रिजवी

वसीम रिजवी ने कहा कि इस वक्त देश में महामारी का दौर चल रहा है और जब तक चुनाव नहीं होता है तब तक पुराने बोर्ड को ही जारी रखा जाए. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. रिजवी ने कहा कि वक्फ एक्ट के तहत ऐसे मौकों पर वक्फ बोर्ड के अधिकारों का इस्तेमाल कोई नहीं कर सकता.

वक्फ राज्य मंत्री पर लगाए गम्भीर आरोप

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने उत्तर प्रदेश सरकार में वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मोहसिन रजा कांग्रेस पार्टी में हुआ करते थे तब वह अपने खानदान की कब्रों तक को बेच दिया करते थे, जिसके सारे सबूत उनके पास मौजूद हैं. वसीम रिजवी ने कहा कि मोहसिन रजा इस वक्त एक ईमानदार सरकार में मंत्री हैं, इसलिए इमानदारी का चोला ओढ़ कर कांग्रेस के वक्त किये गए कुकर्मों को भूल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details