लखनऊ: सूबे की योगी सरकार ने शिया वक्फ बोर्ड और सुन्नी वक्फ बोर्ड की वक्फ सम्पत्तियों में की गई खरीद फरोख्त और वक्फ सम्पतियों के स्थानांतरण किये जाने की सीबीआई जांच कराने का फैसला किया है. वहीं शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने इस फैसले का स्वागत किया है.
CBI जांच कराने का लिया फैसला
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने योगी सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए जांच में सहयोग करने की बात कही है. इस मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड सरकार द्वारा वक्फ सम्पतियों को बेचे जाने और खरीदे जाने के संबंध में जो सीबीआई जांच कराने का फैसला लिया है, उसका स्वागत करता है.