लखनऊ: अयोध्या भूमि विवाद पर 9 नवंबर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल सभी 18 पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया है. इस फैसले का शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने स्वागत करते हुए कहा कि नफरत फैलाने वालों की दुकानें अब बन्द हो जाएंगी.
राष्ट्रहित के लिए अच्छी खबर
वसीम रिजवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह सही फैसला है. नफरत फैलाने वालों की दुकानें कोर्ट ने एक बार फिर बन्द कर दी है. रिजवी ने पत्रकारों से कहा कि राम मंदिर की जगह पर बाबरी मस्जिद बनाए जाने के सम्बंध में रिव्यू पिटीशन डाली गई थी. उसमें कोई मेरिट नहीं होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाएं खारिज करके राष्ट्रहित में एक अच्छी खबर दी है.