उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव में एनडीए को मिली जीत मोदी के संघर्ष का नतीजा: वसीम रिजवी - शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने बिहार चुनाव में मिली एनडीए की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जो देश के लिए संघर्ष किया है, चुनाव में मिली जीत उसी का नतीजा है. इसके साथ ही रिजवी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को मिली जीत को देश और मुल्क के लिए खतरे का अलार्म बताया है.

wasim rizvi
वसीम रिजवी.

By

Published : Nov 12, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 8:04 PM IST

लखनऊ: बिहार चुनाव में एनडीए को मिली जीत का श्रेय शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने पीएम मोदी को दिया है. वसीम रिजवी ने कहा कि पीएम मोदी का देश के लिए लगातार संघर्ष करना ही बिहार में जीत की वजह बना है. रिजवी ने इस दौरान जमकर असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला.

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने गुरुवार को मीडिया में बयान जारी कर बिहार चुनाव की जीत का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में होने वाले किसी भी चुनाव के समीकरण, हालात के हिसाब से बदलते रहते हैं. बिहार में हुए चुनाव में मिली जीत मोदी जी ने जो देश के लिए संघर्ष किया है, उसका नतीजा है.

वसीम रिजवी ने कहा कि सभी समाज के लोगों ने मिलकर बिहार के लिए बिहार की तरक्की के लिए वोट डाला. लेकिन सोचने वाली बात यह है कि असदुद्दीन ओवैसी को मुसलमानों ने किस वजह से वोट दिया.

ओवैसी का जीतना मुल्क के लिए खतरे का अलार्म
वसीम रिजवी ने कहा कि देश में कट्टरपंथी मानसिकता मुसलमानों में बढ़ रही है. इसी वजह से कट्टरपंथी मुसलमान जो इस देश के हिंदुओं से नफरत करता है, वह असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेताओं को अपना नेता मानता है और उसके पीछे चलने की कोशिश कर रहा है. रिजवी ने कहा कि यह हमारे देश और हमारे मुल्क के लिए खतरे का अलार्म है.

Last Updated : Nov 12, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details