लखनऊ: बिहार चुनाव में एनडीए को मिली जीत का श्रेय शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने पीएम मोदी को दिया है. वसीम रिजवी ने कहा कि पीएम मोदी का देश के लिए लगातार संघर्ष करना ही बिहार में जीत की वजह बना है. रिजवी ने इस दौरान जमकर असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला.
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने गुरुवार को मीडिया में बयान जारी कर बिहार चुनाव की जीत का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में होने वाले किसी भी चुनाव के समीकरण, हालात के हिसाब से बदलते रहते हैं. बिहार में हुए चुनाव में मिली जीत मोदी जी ने जो देश के लिए संघर्ष किया है, उसका नतीजा है.