उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बगदादी और दाऊद इब्राहिम को भी अपनी पार्टी में शामिल कर लें असदुद्दीन ओवैसी: वसीम रिजवी - wasim rizvi controversial book

विवादों में रहने वाले यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने ओवैसी को आतंकी अबू बक्र अल बगदादी और इंटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम को अपनी पार्टी में शामिल करने की सलाह दे डाली.

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी

By

Published : Nov 30, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 7:13 PM IST

लखनऊ: यूपी में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव से पहले तेजी से सभी पार्टियां जोड़-तोड़ की राजनीति के तहत कई चेहरों को अपने पाले में शामिल कर रही हैं. इस बीच अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले वसीम रिजवी ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए आतंकी अबू बक्र अल बगदादी और इंटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम को पार्टी जॉइन करवाने की राय दे डाली.

मुस्लिम बाहुबलियों को चुनाव में जोड़ना अच्छे संकेत नहीं

मंगलवार को मीडिया में बयान जारी कर वसीम रिजवी ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश की राजनीति में मुसलमान-मुसलमान कहकर मुस्लिमों को पार्टियां लामबंद कर रही हैं और मुस्लिम बाहुबलियों को चुनाव में जोड़ा जा रहा है, यह हिंदुत्व के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. ओवैसी पर तंज कसते हुए वसीम रिजवी ने कहा असदुद्दीन ओवैसी को चाहिए कि आतंकी अबू बक्र अल बगदादी और इंटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम को भी अपनी पार्टी में शामिल कर लें. तब ही वह मुसलमानों की एक अच्छी पार्टी कहलाएगी.

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी

इसे भी पढ़ें-वसीम रिजवी का चैलेंज: अगर ओवैसी मेरी किताब पढ़ लेंगे तो अपनी दाढ़ी कटवाकर इस्लाम धर्म से मुंह फेर लेंगे

मुस्लिम तेजी से करेंगे घर वापसी

वसीम रिजवी ने दावा किया कि उनके द्वारा लिखी गई किताब मोहम्मद पूरी दुनिया में बहुत तेजी से पढ़ी जा रही है और वह दिन दूर नहीं जब मुसलमान तेजी से घर वापसी यानी धर्मांतरण करेंगे. रिजवी ने कहा कि उस दिन असदुद्दीन ओवैसी जैसे कट्टरपंथियों की मानसिकता धरी की धरी रह जाएगी. बताते चलें कि यूपी चुनाव से पहले वसीम रिजवी भी एक्टिव नजर आने लगे हैं और एक के बाद एक विपक्ष के नेताओं पर विवादित बयान देकर हमला बोल रहे हैं. बीते दिनों वसीम रिजवी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए अपनी हत्या की साजिश और कांग्रेसी नेताओं द्वारा सर काटकर इनाम रखने का बड़ा आरोप भी लगाया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 30, 2021, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details