लखनऊ: यूपी में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव से पहले तेजी से सभी पार्टियां जोड़-तोड़ की राजनीति के तहत कई चेहरों को अपने पाले में शामिल कर रही हैं. इस बीच अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले वसीम रिजवी ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए आतंकी अबू बक्र अल बगदादी और इंटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम को पार्टी जॉइन करवाने की राय दे डाली.
मुस्लिम बाहुबलियों को चुनाव में जोड़ना अच्छे संकेत नहीं
मंगलवार को मीडिया में बयान जारी कर वसीम रिजवी ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश की राजनीति में मुसलमान-मुसलमान कहकर मुस्लिमों को पार्टियां लामबंद कर रही हैं और मुस्लिम बाहुबलियों को चुनाव में जोड़ा जा रहा है, यह हिंदुत्व के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. ओवैसी पर तंज कसते हुए वसीम रिजवी ने कहा असदुद्दीन ओवैसी को चाहिए कि आतंकी अबू बक्र अल बगदादी और इंटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम को भी अपनी पार्टी में शामिल कर लें. तब ही वह मुसलमानों की एक अच्छी पार्टी कहलाएगी.