उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA को लेकर बोले वसीम रिजवी, कहा- सियासी पार्टियां बिगाड़ना चाहती हैं देश का माहौल - lucknow today news

उत्तर प्रदेश के शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक बार फिर बयान दिया है. उनका कहना है कि सीएए से मुसलमानों का कोई लेना-देना ही नहीं है, लेकिन कुछ सियासी पार्टियां उनका गलत इस्तेमाल कर रही हैं.

etv bharat
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी.

By

Published : Jan 6, 2020, 7:41 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक बार फिर बयान दिया है. रिजवी ने कहा कि कुछ सियासी पार्टियां अपना सियासी फायदा उठाने के लिए CAA का विरोध कर रही हैं और मुसलमानों को गुमराह कर रही हैं. उनका कहना है कि सीएए के विरोध में की गई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई से मुसलमान अब समझ चुके हैं कि उन्हें राजनीति का शिकार बनाया गया है.

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी.

सीएए से मुसलमानों का कोई लेना-देना नहीं: रिजवी
रिजवी ने कहा कि सीएए से मुसलमान का कोई लेना-देना ही नहीं है, इसलिए अब आम मुसलमान शांत है लेकिन अभी कुछ सियासी पार्टियां राजनीतिक छात्र संगठन को निशाना बनाकर देश का माहौल खराब कर रही हैं. रिजवी ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता जनता के बीच जाकर सीएए को समझाने का काम कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष की हवा खराब होती दिख रही है.

इसे भी पढ़ें:-JNU हिंसा: मायावती ने कहा, छात्रों पर हुए हमले की न्यायिक जांच हो

ABOUT THE AUTHOR

...view details