उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार के 100 दिन कांग्रेस के 60 सालों से ज्यादा महत्वपूर्ण: वसीम रिजवी - उत्तर प्रदेश समाचार

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने मोदी सरकार के 100 दिन होने पर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 100 दिन कांग्रेस के 60 सालों से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.

वसीम रिजवी ने मोदी सरकार के 100 दिन की तारीफ की.

By

Published : Sep 8, 2019, 5:27 PM IST

लखनऊ:नरेंद्र मोदी सरकार के शनिवार को 100 दिन पूरे होने पर देश भर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. वहीं अपने बयानों से अक्सर चर्चा में बने रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर जुबानी हमला बोला.

वसीम रिजवी ने मोदी सरकार के 100 दिनों की तारीफ की.

रिजवी ने अपने बयान में कहा कि मोदी सरकार के 100 दिन कांग्रेस के 60 सालों से ज्यादा महत्वपूर्ण रहे हैं और सरकार ने 1400 सालों से मुस्लिम महिलाओं पर तीन तलाक़ के नाम पर हो रहे अत्याचार को खत्म कर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है.

पढ़ें-स्वतंत्र देव सिंह कल दिलाएंगे कल्याण सिंह को बीजेपी की सदस्यता

उन्होंने कहा कि अब मुसलमानों का कोई भी घर तीन तलाक का शिकार नहीं होगा. वहीं रिजवी ने अपने बयान में सरकार के कश्मीर मुद्दे पर लिए गए फैसले को बड़ा कदम बताते हुए कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 का हटाया जाना देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. अब हम यह पूरी तरह से कह सकते हैं कि कश्मीर हमारा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही हिंदुस्तान न केवल चांद बल्कि मंगल पर भी कदम रखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details