उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तबलीगी जमातियों ने मस्जिदों को बना दिया मौत का घर- वसीम रिजवी - वसीम रिजवी ने दिया बयान

मरकज निजामुद्दीन मामले को लेकर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने मौलाना साद पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. उन्होंने अपने बयान में कहा, कि मस्जिदें अल्लाह की रहमत के लिए होती हैं, लेकिन इन तबलीगी जमातियों ने मस्जिदों को ही मौत का घर बना दिया.

वसीम रिजवी ने दिया बयान
वसीम रिजवी ने दिया बयान

By

Published : Apr 2, 2020, 2:11 PM IST

लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने दिल्ली की मरकज निजामुद्दीन मामले को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. रिज़वी ने कहा कि मरकज निजामुद्दीन के लोग मौत बांटने निकले थे. अपने बयान में वसीम रिजवी ने निजामुद्दीन मरकज के मुखिया मौलाना मोहम्मद साद पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

वसीम रिजवी ने दिया बयान

वसीम रिजवी के बयान पर मची खलबली

अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने गुरुवार को एक बार फिर अपने बयान से राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. वसीम रिजवी ने बयान जारी करते हुए कहा कि निजामुद्दीन मरकज से लोग मौत बांटने के लिए निकले थे. इन जमातियों ने अपने सफर के दौरान हजारों लोगों में कोरोना बांटा होगा.

मौलाना साद पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा

वसीम रिजवी ने कहा, मस्जिदें अल्लाह की रहमत के लिए होती हैं, लेकिन इन तबलीगी जमातियों ने मस्जिदों को ही मौत का घर बना दिया. तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना मोहम्मद साद के खिलाफ हिंदुस्तान में महामारी फैलाकर हत्या कराए जाने का मुकदमा लिखा जाना चाहिए. रिजवी ने आगे बोलते हुए कहा कि तबलीगी जमात के किसी शख्स की या उनसे मिलने वाले किसी शख्स की अगर मौत हो जाये तो उसका जिम्मेदार मोहम्मद साद को मानते हुए इसके लिए सजा ए मौत देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details