लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी पर सीबीआई ने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी पर एफआईआर दर्ज की है, जिस पर अब वसीम रिजवी का भी बड़ा बयान सामने आया है. वसीम रिजवी ने मौलाना कल्बे जवाद पर हुकूमत को गुमराह करने का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि "मौलाना कल्बे जवाद के कहने पर उनके खिलाफ सीबीआई जांच शुरू की गई है."
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद पर लगाया इल्जाम
एक लंबे वक्त से शिया वक्फ बोर्ड में फैली गड़बड़ियों और वक्फ संपत्तियों की सीबीआई जांच को लेकर मांग उठती रही है, जिस पर अब सीबीआई ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी पर दो एफआईआर दर्ज कर ली है. यह एफआईआर जमीन घोटालों के मामले में दर्ज की गई है. इस मामले को लेकर पूर्व शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद पर बड़ा इल्जाम लगाया है.