उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए वसीम रिजवी ने सौंपा 51 हजार का चेक

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि न्यास को 51 हजार का चेक सौंपा है.

राम मंदिर निर्माण के लिए वसीम रिजवी ने सौंपा चेक.

By

Published : Nov 14, 2019, 2:26 PM IST

लखनऊ:शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि न्यास को 51 हजार रुपये का चेक सौंपा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर पूरे विश्व के राम भक्तों और हिंदुस्तान के लिए गौरव की बात है. वसीम रिजवी का कहना है कि भविष्य में जब कभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक मस्जिद का निर्माण होगा तो उसमें भी शिया वक्फ बोर्ड मदद करेगा.

राम मंदिर निर्माण के लिए वसीम रिजवी ने सौंपा चेक.

यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद खत्म करने के लिए मध्यस्थता से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अपनी बात रखते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पैरवी की थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने शिया वक्फ बोर्ड का दावा खारिज कर दिया था. इसके बाद गुरुवार को वसीम रिजवी ने अपना बयान जारी करते हुए राम जन्मभूमि न्यास को राम मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपये का चेक सौंपा है.

ये भी पढ़ें-'चौकीदार चोर है' बयान पर राहुल को मिली राहत, नहीं चलेगा अवमानना का केस

इस दौरान रिजवी ने कहा कि भविष्य में जब भी मस्जिद का निर्माण होगा शिया वक्फ बोर्ड की तरफ से उसमें भी आर्थिक मदद की जाएगी. रिजवी ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर पूरे विश्व के राम भक्तों और हिंदुस्तान के लिए गौरव की बात है. गौरतलब है कि इससे पहले भी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी मंदिर निर्माण की हिमायत में अपने बयान जारी करते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details