उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी की हत्या के बाद से मुझे मिल रहीं जान से मारने की धमकियां: वसीम रिजवी

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने मीडिया में बयान जारी किया है. उनका कहना है कि कमलेश तिवारी की हत्या के अगले दिन से मुझे भी धमकी भरे फोन आने शुरू हो गए हैं.

वसीम रिजवी को मिली जान से मारने की धमकी.

By

Published : Oct 25, 2019, 5:33 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बहुचर्चित कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद से शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को अपनी जान का खतरा सता रहा है. शुक्रवार को रिजवी ने एक बयान जारी कर कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या के अगले दिन से मुझे भी धमकी भरे फोन आने शुरू हो गए हैं.

रिजवी ने मीडिया को दी जानकारी
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को वाट्सऐप और फोन के जरिए धमकियां मिल रही हैं. इसकी जानकारी उन्होंने मीडिया में अपना बयान जारी कर दिया है.

वसीम रिजवी को मिली जान से मारने की धमकी.

इसे भी पढ़ें- हिंदूवादी नेताओं ने सीएम योगी की कार्यशैली पर उठाए सवाल

अपराध से जुड़े मुसलमान बन गए हैं मेरे दुश्मन
रिजवी ने अपने बयान में कहा कि राम मंदिर की पैरवी, मदरसों में आतंकी शिक्षा का विरोध और मोहम्मद साहब की पत्नी पर उनके द्वारा बनाई जा रही फिल्म के चलते पूरी दुनिया का अपराध से जुड़ा मुसलमान उनका दुश्मन बन गया है.

दिल्ली में हुआ था अपहरण का प्रयास
वो आगे कहते हैं कि कमलेश तिवारी की हत्या के अगले ही दिन से उनको धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने लखनऊ पुलिस प्रशासन से की है, लेकिन अब तक सिर्फ जांच चल रही है. रिजवी ने कहा कि 19 अक्टूबर को दिल्ली में उनका अपरहण करने की भी कोशिश हुई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली कमिश्नर से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details