लखनऊः उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. वसीम रिजवी को राजस्थान से कॉल कर एक युवक ने गला काटकर हत्या करने की बात कही है. रिजवी ने फोन पर हुई बातचीत को मीडिया में साझा किया है. इससे पूर्व भी वसीम रिजवी को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.
लखनऊः वसीम रिजवी को मिली जान से मारने की धमकी - शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड पूर्व चेयरमैन
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. वसीम रिजवी को राजस्थान से कॉल कर एक युवक ने गला काटकर हत्या करने की बात कही है.
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी अपने बयानों से अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं. अपने बयान और पूर्व में बनाई गई हजरत आयशा (पैगम्बर मोहम्मद साहब की पत्नी) पर फिल्म को लेकर रिजवी को शुक्रवार को धमकी मिली है.
ईटीवी भारत से बातचीत पर शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने बताया कि उनके बयान और आयशा फिल्म को लेकर राजस्थान के नंबर से +919799975419 धमकी दी गई है. जिससे वह डरने वाले नहीं हैं. वसीम रिजवी को फोन करने वाले ने व्हाट्सएप पर ऑडियो भेज कर चेतवानी भी दी है.