लखनऊः शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक बयान जारी करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है. वसीम रिजवी ने कभी CAA और NRC पर तो कभी मुस्लिम वोटबैंक की राजनीति पर कांग्रेस को घेरा. वसीम रिजवी ने सोमवार को विवादित बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस और केजरीवाल PFI की फंडिंग से चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस और केजरीवाल पर बोला हमला
PFI की फंडिंग पर बोलते हुए वसीम रिजवी ने कहा कि PFI के आतंकी फंडिग से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरने को मैनेज किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि PFI की फंडिंग से केजरीवाल और कांग्रेस चुनाव लड़ रहें है. वसीम रिजवी ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि कांग्रेस इस मुल्क में पाकिस्तान के लिए सियासत कर रही है और NRC और CAA पर लोगों को भ्रम में रख रही है.