उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म 'श्रीनगर' का पोस्टर लांच - फिल्म श्रीनगर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को वसीम रिजवी ने अपनी तीसरी फिल्म श्रीनगर को पोस्टर लांच किया. कश्मीरी पंडितों पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर 26 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.

etv bharat
कश्मीरी पंडितों पर आधारित श्रीनगर फिल्म का पोस्टर लांच.

By

Published : Jan 15, 2020, 6:36 PM IST

लखनऊः राम जन्मभूमि और आयशा फिल्म के बाद शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी अपनी तीसरी फिल्म के निर्देशन में लगे हुए हैं. वसीम रिजवी जल्द ही कश्मीर के ज्वलंत मुद्दे पर आधारित फिल्म 'श्रीनगर' को लाने वाले हैं. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को दर्शाया गया है. बुधवार को वसीम रिजवी ने फिल्म का पोस्टर लांच किया.

कश्मीरी पंडितों पर आधारित श्रीनगर फिल्म का पोस्टर लांच.

'श्रीनगर' फिल्म का पोस्टर लांच
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी 26 जनवरी के अवसर पर अपनी तीसरी फिल्म 'श्रीनगर' का ट्रेलर लांच करेंगे. बुधवार को उन्होंने अपनी फिल्म का पोस्टर लांच किया.

वसीम रिजवी ने बताया कि 1990 में करीब तीन लाख कश्मीरी पंडितों को धर्म के आधार पर निकाला दिया था. इस मामले पर आधारित वसीम रिजवी की हिंदी फीचर फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है.

इसे भी पढ़ें- CAA पर विपक्षी पार्टियां धर्म विशेष के लोगों को कर रहीं बहकाने का काम: रिजवी

राम जन्म भूमि विवाद पर बना चुके हैं फिल्म
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी देश के सबसे मुद्दे अयोध्या भूमि विवाद पर 'राम जन्मभूमि' फिल्म बना चुके हैं. वहीं वसीम रिजवी पैगम्बर मोहम्मद साहब की पत्नी पर भी एक फिल्म बना चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details