लखनऊ:लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन विधेयक पर मुहर लग चुकी है. शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने इस बिल के पारित होने पर देशवासियों को बधाई दी है. रिजवी ने कहा कि मोदी सरकार ने धर्म के आधार पर पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में प्रताड़ित हुए लोगों के आंसू पोछने का काम किया है. इस पर हम सबको गर्व होना चाहिए.
लखनऊ: CAB पारित होने पर वसीम रिजवी ने देशवासियों को दी बधाई, कहा- कांग्रेस कर रही भ्रामक प्रचार
लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने पर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने देशवासियों को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
वसीम रिजवी
ये भी पढ़ें:दिल्ली के बाद लखनऊ में सीएम आवास के सामने धरने पर बैठीं अनु दुबे, पुलिस ने लिया हिरासत में
वसीम रिजवी ने कांग्रेस पर साधा निशाना-
- कांग्रेसी और कुछ मुस्लिम कट्टरपंथी संगठनों द्वारा बिल का भ्रामक प्रचार किया जा रहा है जो अफसोसनाक है.
- इस अमेंडमेंट बिल की आड़ में कट्टरपंथी मुसलमान और कांग्रेस घुसपैठियों को सिटिजनशिप दिलाने की साजिश कर रही थी.
- पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए मुस्लिम घुसपैठिए धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर यहां नहीं आए हैं.
- वे हिंदुस्तान में कट्टरपंथी इस्लामिक मानसिकता को लेकर जिहाद का ख्वाब लेकर आए हैं.
- भारत में ऐसे लोगों को नेशनलिटी दे दी गई तो ये अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा.