लखनऊ:राम मंदिर विवाद को लेकर शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है. अध्यक्ष वसीम रिज़वी का कहना है कि राम मंदिर विवाद को लेकर जो भी फैसला होगा वह अब सुप्रीम कोर्ट से होगा.
राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा शिया वक्फ बोर्ड: वसीम रिज़वी - लखनऊ समाचार
राजधानी में शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सीम रिज़वी ने राम मंदिर मंदिर विवाद को लेकर टिप्पणी की है. उनका कहना है कि बाबरी मस्जिद के पक्षकारों की वजह से मंदिर विवाद का हल नहीं हो पा रहा है. इस मामले में अंतरिम निर्णय अब सुप्रीम कोर्ट ही लेगा.
कांसेप्ट इमेज.
वसीम रिज़वी का बयान-
- राम मंदिर विवाद के हल में बाबरी मस्जिद के पक्षकार जिम्मेदार हैं.
- राम मंदिर समझौता बाबरी मस्जिद के पक्षकारों की वजह से सफल नहीं हो सका.
- राम मंदिर निर्माण में शिया वक्फ बोर्ड अहम भूमिका निभाएगा.
- पक्षकारों का कहना है कि बाबर द्वारा एक मस्जिद रूपी ढांचा बनवाया गया था.
- वहीं पर एक बार फिर से मस्जिद बनाई जाए.
- छह अगस्त से सुप्रीम कोर्ट में रोजाना मामले की सुनवाई होने जा रही है.
- जो भी फैसला अब होगा वह अब सुप्रीम कोर्ट से तय होगा.