लखनऊ:अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले यूपी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने इस वीडियो में एक बार फिर मुस्लिम समाज को घेरा है. उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन आईएसआईएस भारतीय कट्टरपंथी मुस्लिम समाज के साथ मिलकर मोदी सरकार को हटाने की खुफिया प्लानिंग कर रहा है.
वसीम रिजवी ने कट्टरपंथी मुस्लिमों पर लगाया मोदी सरकार को हटाने का आरोप - आईएसआईएस
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने देश के कट्टरपंथी मुस्लिमों पर आईएसआईएस का साथ देने का आरोप लगाया है. इस दौरान एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा है कि आंतकी संगठन नरेंद्र मोदी को पीएम पद से हटाने की साजिश कर रहा है.
![वसीम रिजवी ने कट्टरपंथी मुस्लिमों पर लगाया मोदी सरकार को हटाने का आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2964407-thumbnail-3x2-lucknow.jpg)
वसीम रिजवी
वसीम रिजवी ने कट्टरपंथी मुस्लिमों पर बोला हमला
रिजवी ने अपने जारी किये हुए बयान में कहा कि पीएम मोदी के खौफ के चलते कुछ कट्टरपंथी संगठन उन्हें लोकसभा चुनाव में हराने की साजिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि पीएम के खिलाफ वोटिंग कराने की रणनीति बनाई जा रही है. इस काम में कट्टरपंथी मुस्लिम आईएसएस का साथ दे रहे हैं. यह हिंदुस्तान के भविष्य लिए बहुत बड़ा खतरा है.