लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर मांग की है कि कोरोना जैसी महामारी से भारत देश में मरने वाले व्यक्ति को जलाया जाए, चाहे वह किसी भी धर्म का हो.
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने जारी किया बयान. शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने सोमवार को मीडिया में अपना बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने मेल के जरिये भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने मांग की है कि देश के बड़े डॉक्टरों से सलाह लेकर कोरोना वायरस से मरने वाले व्यक्तियों का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा गया पत्र. वसीम रिजवी ने कहा कि मरने वाले मुसलमानों की डेड बॉडी को जलवाकर उनकी राख परिवार के सुपुर्द की जाए, जिसे वह अपने कब्रिस्तानों में दफन करें. रिजवी ने कहा कि अगर कोरोना से मरने वाले किसी भी व्यक्ति को मुस्लिम रीति रिवाज के तहत दफन किया जाता है तो उस डेड बॉडी को नहलाने और दफन करने वालों के साथ जिस भूमि पर दफन किया जाएगा, वह भूमि भी प्रदूषित हो सकती है. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई हमारा मकसद है. इस वक्त धर्मिक रीति रिवाज से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है.
दारुल उलूम फरंगी महल में मौलानाओं ने जलाए दिए, कोरोना से देश की रक्षा के लिए की दुआ