लखनऊ: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार को ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया. इसी कड़ी में अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के फैसले का स्वागत किया. केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया.
- यह अनुच्छेद जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देता है.
- प्रस्ताव के अनुसार, जम्मू और कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा.
- इसमें जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश रहेगा.
- वहीं लद्दाख दूसरा केंद्र शासित प्रदेश होगा.
- ऐसे फैसले सिर्फ मोदी सरकार ही ले सकती है