लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने कोरोना से मुकाबला करने वाले देश के 130 करोड़ लोगों को फौजी क़रार देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को उनका सेनापति बताया है. वसीम रिज़वी का कहना है कि पीएम मोदी इस कठिन दौर में एक अच्छे सेनापति की तरह देश की जनता का उत्साह वर्धन कर रहे हैं, लेकिन राजनीति में हारे हुए पप्पू पीड़ित मानसिकता तार तार करने वालों का है.
वसीम रिज़वी ने की पीएम मोदी की प्रशंसा, कहा- 130 करोड़ फौजियों के सेनापति हैं प्रधानमंत्री - कोविड 19 खबर
अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शिया वक्क फोक्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने पीएम मोदी की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि 130 करोड़ की जनता वाले फौजियों के सेनापति पीएम मोदी हैं.
![वसीम रिज़वी ने की पीएम मोदी की प्रशंसा, कहा- 130 करोड़ फौजियों के सेनापति हैं प्रधानमंत्री lockdown in lucknow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6674845-738-6674845-1586097992972.jpg)
वसीम रिज़वी ने रविवार को बयान जारी करते हुए पीएम मोदी की प्रशंसा की. वसीम रिज़वी ने कहा कि देश इस समय कोरोनो के तीन तरह के हमलों को झेल रहा है. एक वह, जो विदेशियों ने चाइना से भारत में लाया. दूसरा, तबलीगी जमात ने दिल्ली में कोरोना को डेवलप करके हिंदुस्तान पर हमले के रूप में दिया. तीसरा हमला राजनीति में हारे हुए पप्पू पीड़ित मानसिकता के तार तार करने वालों का है.
वसीम रिज़वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी योद्धाओं का उत्साहवर्धन कर रहे हैं. पीएम मोदी देश के 130 करोड़ फौजी वाले जनता के सेनापति हैं.