लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों पर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी भड़क उठे. दिल्ली के नतीजों पर जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि ओवैसी भाइयों और पीएफआई को केजरीवाल की जीत मुबारक हो. रिजवी यहीं नहीं रुके, उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत को मुगलाई फतेह करार देते हुए कहा कि इस्लामिक कट्टरपंथियों की साजिश इस जीत से कामयाब हुई है.
दिल्ली चुनाव के रुझानों पर भड़के वसीम रिजवी, कहा- ओवैसी भाइयों को केजरीवाल की जीत मुबारक हो - दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम
दिल्ली विधानसभा चुनावी रुझानों पर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने प्रतिक्रिया दी है. वसीम रिजवी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ओवैसी भाइयों और पीएफआई को केजरीवाल की जीत मुबारक हो.
दिल्ली चुनाव पर वसीम रिजवी की प्रतिक्रिया.
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने यूपी के 23 आईएएस अफसरों को किया स्थायी
इससे पहले भी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया था. रिजवी ने पीएम मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनने पर आत्महत्या कर लेने की धमकी दी थी.