लखनऊ : अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. वसीम रिज़वी ने सोमवार को अपने द्वारा बनाए गए नई कुरान कि पहली कॉपी छापकर उसको असल कुरान बताया है. इस मामले पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने वसीम रिज़वी के इस कदम की सख्त निंदा की है. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने देशभर के अपने सदस्यों के साथ जल्द मीटिंग कर वसीम रिज़वी के खिलाफ प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार से गिरफ्तारी कि मांग उठाने की बात कही है.
वसीम रिज़वी के खिलाफ बुलाई बैठक
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी ने इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कुरान से 26 आयतें हटाने की मांग की थी जिसके बाद सर्वोच्च अदालत ने उन पर जुर्माना ठोकतें हुए याचिका को खारिज के दिया था उसके बाद रिजजवी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मदरसों में कुरान नहीं पढ़ाने कि भी मांग उठाई थी. इसके बाद वसीम रिजवी ने अब अपना नया कुरान बना दिया है, जिसपर शिया समाज उनके खिलाफ खड़ा हो गया. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता और शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने वसीम रिजवी के इस कदम की सख्त निंदा करते हुए बोर्ड कि मीटिंग बुलाई है.
वसीम रिजवी के खिलाफ बोर्ड तैयार करेगा प्रस्ताव
मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि इससे पहले भी कुरान पर लोगों ने उंगलियां उठाई, लेकिन आजतक इस दुनिया में कुरान के खिलाफ खड़ा हुआ हर शख्स नाकामयाब हुआ है. उन्होंने कहा कि बोर्ड कि मीटिंग में वसीम रिजवी के खिलाफ प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और उनकी गिरफ्तारी की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को देखना चाहिए कि किस तरह वसीम रिजवी एक के बाद एक मुसलमानों के जज्बातों को ठेस पहुंचा रहा है. यासूब अब्बास ने कहा कि अगर जल्द वसीम रिजवी के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो हालात बिगड़ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- मुसलमान कुरान पढ़कर हो रहा है आतंकवादी- वसीम रिजवी