उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वसीम रिजवी की बढ़ी चिंता, कहा- मेरे खिलाफ मुसलमानों को कट्टरपंथी मौलाना भड़का रहे - वसीम रिजवी का विवादित बयान

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की विवादित किताब के बाद से उनकी चिंता बढ़ गई है. उनका कहना है कि कट्टरपंथी मौलाना मुसलमानों को उनके खिलाफ भड़का कर धरना प्रदर्शन करवा रहे हैं. रिजवी ने कहा कि मेरे रिश्तेदारों के घरों पर हमले की तैयारी हो रही है.

वसीम रिजवी, पूर्व चेयरमैन, शिया वक्फ बोर्ड
वसीम रिजवी, पूर्व चेयरमैन, शिया वक्फ बोर्ड

By

Published : Nov 9, 2021, 5:53 PM IST

लखनऊ :अक्सर विवादों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को अब चिंता सताने लग गई है. वसीम रिजवी ने मंगलवार को मीडिया में बयान जारी कर मौलानाओं द्वारा मुसलमानों को भड़काने और उनके खिलाफ प्रदर्शन करने का आरोप लगाया है. वसीम ने कहा कि उनके रिश्तेदारों के घरों पर हमले की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके दोस्तों को उनके खिलाफ उकसाया जा रहा है. दरअसल, वसीम रिजवी की विवादित किताब के बाद से उनकी चिंता बढ़ गई है.

गाजियाबाद के डासना मंदिर में महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने रिजवी की किताब का विमोचन किया है. रिजवी की विवादित किताब के विमोचन के बाद से उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं. वसीम रिजवी ने कहा कि उनकी किताब धर्मांतरण और आतंकवाद के खिलाफ है, जिससे परेशान होकर कट्टरपंथी मौलाना मुसलमानों को उनके खिलाफ भड़का कर धरना प्रदर्शन करवा रहे हैं. रिजवी ने कहा कि मेरे रिश्तेदारों के घरों पर हमले की तैयारी हो रही है, और मेरे दोस्तों को हमारे खिलाफ मारपीट के लिए उकसाया जा रहा है.

वसीम रिजवी, पूर्व चेयरमैन, शिया वक्फ बोर्ड

इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022 : 13 नवंबर को एक दूसरे के गढ़ में गरजेंगे योगी-अखिलेश



FIR से घबराए वसीम रिजवी

वसीम रिजवी ने कहा कि मेरे खिलाफ पूरे देश में FIR कारवाई जा रही है और सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है कि वसीम रिजवी की गिरफ्तारी हो. वसीम रिजवी ने कहा कि उस वक्त यह मौलाना कहा थे, जब दुर्गा पंडाल उजाड़ दिए गए थे और एमएफ हुसैन ने हिन्दू देवी की तस्वीर बनाईं थी. रिजवी ने कहा कि यह मुस्लिम समाज के लोग और कट्टरपंथी मौलाना हिंदुस्तान में आग लगाने के लिए उतारू हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details