उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, कितनी तैयार थी पुलिस? - लखनऊ में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

राजधानी लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद सीएम भी सख्त हो गये हैं. उन्होंने उपद्रवियों की संपत्ति जब्त कर हुए नुकसान की भरपाई के आदेश दिये हैं. लेकिन सवाल है कि राजधानी में ऐसे विरोध प्रदर्शन के लिये पुलिस कितनी तैयार थी?

etv bharat
लखनऊ में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Dec 19, 2019, 10:44 PM IST

लखनऊ: नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 के विरोध में गुरुवार को राजधानी जल उठी. प्रदर्शनकारियों के हिंसक होते ही पूरी राजधानी मानो उनके कब्जे में हो गयी. ऐसे में सवाल है कि पुलिस को इतने बड़े का बवाल का अंदाजा क्यों नहीं लग पाया?

लखनऊ में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.

सवालों के घेरे में पुलिस

  • आक्रामक प्रदर्शन के बाद लखनऊ में डर का माहौल है और इस सब का जिम्मेदार लखनऊ पुलिस को माना जा रहा है.
  • प्रदर्शन को रोकने और शांति व्यवस्था को बनाए रखने में लखनऊ पुलिस पूरी तरीके से नाकामयाब रही है.
  • पुलिस की नाकामी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस के पास आंसू गैस के गोले ही खत्म हो गए.
  • सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिर जब पहले से ही इस बात का अंदाजा था कि गुरुवार को इस तरीके का प्रदर्शन हो सकता है तो पहले से तैयारियां क्यों नहीं की गई.
  • अगर इस बात का अंदाजा नहीं था तो फिर हमारा इंटेलिजेंस और LIU आखिर क्या कर रहा था?

ABOUT THE AUTHOR

...view details