लखनऊ:भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी से सम्बंधित चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने थाना कृष्णा नगर के तत्कालीन तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं तीनों ही अधिकारियों को वारंट का तामील सुनिश्चित कराने का लखनऊ के पुलिस कमिश्नर जिम्मा सौंपा है.
एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने थाना कृष्णा नगर के तत्कालीन थानाध्यक्ष हरिमोहन सिंह, एसआई जितेंद्र कुमार और एसआई ओम प्रकाश के खिलाफ जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा कि वह उक्त तीनों अधिकारियों को वारंट का तामील कराया जाना सुनिश्चित करें. इस मामले की अगली सुनवाई आगामी 14 मार्च को होगी.
अदालत ने पुलिस कमिश्नर को भेजे गए पत्र में कहा कि पुलिस के यह गवाह जमानती वारंट जारी होने के बावजूद कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए, जो कि आपत्तिजनक स्थिति है. इसके साथ ही कोर्ट ने इन परिस्थितियों में पुनः वारंट जारी करते हुए, तामील सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी कमिश्नर को सौंपी है.