लखनऊः एसीजेएम शान्तनु त्यागी ने खाता खोलकर दस्तावेज वापस नहीं करने व खातेदार के नाम पर आठ लाख का लोन कराकर उसके खाते में जमा करने व फिर निकालने के मामले में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा आशियाना के तत्कालीन बैंककर्मियों के खिलाफ वारंट जारी करने का आदेश दिया है.
उन्होंने तत्कालीन मैनेजर अभय कुमार, डिप्टी मैनेजर राजेश कुमार, हेड कैशियर पुत्तीलाल वर्मा व चपरासी बृजेश कुमार के साथ ही मुल्जिम रईस अहमद, अजीत यादव, संतोष गुप्ता व ऋषभ गुप्ता के खिलाफ भी 20 हजार का जमानती वारंट जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी.
यह मामला वर्ष 2013 का है. अदालत के आदेश से पहले इस मामले में थाना आशियाना में एफआईआर दर्ज हुई थी लेकिन विवेचना के पश्चात पुलिस ने दो बार अंतिम रिपोर्ट दाखिल की. अदालत ने इसके बाद संदीप की प्रोटेस्ट अर्जी को परिवाद के रुप में दर्ज कर मामले का संज्ञान लिया. साथ ही इन सभी मुल्जिमों को आईपीसी की धारा 406, 420, 467, 468 व 471 के आरोप में तलब किया था लेकिन नीयत तारीख पर मुल्जिम अदालत में उपस्थित नहीं हुए.