लखनऊ :पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या में शामिल तीन आरोपियों के खिलाफ विभूति खंड पुलिस को कोर्ट से वारंट 'बी' मिल गया है. जिन आरोपियों के खिलाफ वारंट 'बी' मिला है, उनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात माफिया सुनील राठी, आजमगढ़ का प्रदीप कबूतरा और हरियाणा कुरुक्षेत्र का रहने वाला राजन जाट उर्फ कुणाल शामिल है. पुलिस तीनों से पूछताछ करेगी.
प्रभारी निरीक्षक चंदशेखर सिंह के मुताबिक, तिहाड़ जेल में बंद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया सुनील राठी पर इस हत्याकांड में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के इशारे पर शूटर और असलहा मुहैया कराने का आरोप है. वहीं, आजमगढ़ के प्रदीप सिंह कबूतरा पर शूटरों को शरण देने और शहर से बाहर भगाने में मदद का आरोप है. इस वारदात को अंजाम देने में राजस्थान के लारेंस विश्नोई गिरोह का शूटर राजन जाट और कुणाल भी शामिल था. पुलिस के मुताबिक, कुणाल ने वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर राजेश तोमर के इलाज में मदद की. उसके साथ काफी दिनों तक रहा. उसे दिल्ली पहुंचाने में भी मदद की थी. प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, पुलिस तीनों आरोपियों को वारंट 'बी' के जरिए लखनऊ लाएगी और उन से अलग-अलग पूछताछ करेगी.
अलग-अलग जेलों में बंद हैं तीनों आरोपी
प्रभारी निरीक्षक चंदशेखर सिंह के मुताबिक, पश्चिमी यूपी का माफिया सुनील राठी कुछ दिनों पहले बागपत जेल में था, लेकिन दिल्ली में हुए मामले की सुनवाई के लिए उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया. वारंट 'बी' के जरिये उसे तिहाड़ जेल से लखनऊ लाया जाएगा. वहीं, प्रदीप कबूतरा आजमगढ़ जेल में एक पुराने मामले में आत्मसमर्पण कर चुका है. उधर, राजन जाट और कुणाल को दिल्ली की स्पेशल क्राइम टीम ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. वह दिल्ली पुलिस की कस्टडी में 10 दिन की रिमांड पर है.
इसे भी पढे़ं-सपा पूर्व पार्षद के विरोध का अनोखा तरीका, अपनी ही तस्वीर पर चढ़ा दी माला