लखनऊ :उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर गर्म हवाएं चलती रहेंगी, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के निवासियों को भीषण गर्मी से हल्की राहत मिलेगी.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 18 जून को पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी, वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी. यह सिलसिला आने वाले 3 से 4 दिनों तक जारी रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बिपरजाॅय तूफान का आंशिक असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी पड़ा है, जिससे उत्तर प्रदेश में 18 जून से मानसूनी गतिविधियां शुरू होने की संभावना है. 18 जून से उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. बारिश के साथ तेज रफ्तार हवाएं भी चलेंगी, जिससे उत्तर प्रदेश वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ऊपर चल रहा है, जिससे रात में भी भीषण गर्मी पड़ रही है.
प्रमुख शहरों के तापमान