उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में गरज चमक के साथ बिजली गिरने व हल्की बारिश होने की चेतावनी, जानिए अन्य जिलों का हाल - उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों

मौसम विभाग ने देश के कुछ हिस्सों में दो दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की है, वहीं यूपी के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 10:46 AM IST

लखनऊ :पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्रफल की वजह से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में कहीं भारी व कहीं मध्यम बारिश होने के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को भी उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.


इन जिलों में जारी की चेतावनी : मौसम विभाग के अनुसार, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में पश्चिम उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 4.8 के सापेक्ष 8.4 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि सामान्य से 75% अधिक है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 5.2 मिमी के सापेक्ष 2 मिमी रिकॉर्ड की गई जोकि 62% कम है. संपूर्ण उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो अनुमान बारिश 5 मिली मीटर के सापेक्ष 4.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि 8% कम है.

हल्की बारिश होने की चेतावनी



प्रमुख शहरों के तापमान :राजधानी में रविवार को ज्यादातर आसमान साफ रहा, धूप निकली. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी में सोमवार को बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

हल्की बारिश होने की चेतावनी



कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

हल्की बारिश होने की चेतावनी


प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में सक्रिय मानसून तथा निम्न दबाव के क्षेत्रफल की वजह से कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश जारी है. आज भी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.'

यह भी पढ़ें : World Bamboo Day 2023 : जानें आज ही के दिन क्यों मनाते हैं विश्व बांस दिवस

यह भी पढ़ें : weather forecast: उत्तराखंड, मणिपुर और गुजरात समेत देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार

ABOUT THE AUTHOR

...view details