लखनऊ : मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बिजली कड़कने के साथ ही कुछ इलाकों में बिजली गिरने की तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने की चेतावनी जारी की है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के साथ ही बादलों की आवाजाही जारी रही. जिससे उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को हल्की राहत मिली. मौसम विभाग ने आगामी दो-तीन दिनों के लिए बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है.
यूपी प्रमुख शहरों का तापमान :राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बादलों की आवाजाही जारी रही. दिन में धूप भी निकलने और बादलों की आवाजाही से सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में बुधवार को कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है.