उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी, इन मैदानी इलाकों में पड़ रही कड़ाके की ठंड - मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश

पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते यूपी के कई जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गए हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी के कई जिलों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है. फिलहाल प्रदेश के मैदानी इलाके झांसी समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

c
c

By

Published : Dec 27, 2022, 9:59 AM IST

लखनऊ : पहाड़ों पर बर्फबारी (snowfall on mountains) का असर उत्तर प्रदेश सहित मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में और भी कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार हैं. खास करके पश्चिमी उत्तर प्रदेश इन दिनों कड़ाके की ठंड से गुजर रहा है. आगरा, मेरठ, अलीगढ़ तथा इसके आसपास के इलाकों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. इन इलाकों में अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. इसी के चलते कई जिलों में जिला प्रशासन ने बच्चों के स्कूल की टाइमिंग में बदलाव और कई जिलों में अवकाश घोषित कर दिया है.

सोमवार को उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं बांदा सबसे अधिक गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा कई जिलों में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. अलीगढ़ जिले का अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, बरेली का 12 तथा मेरठ में 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बागपत, अलीगढ़, मेरठ, शामली, बिजनौर, शाहजहांपुर, रामपुर, बरेली, मुजफ्फरनगर तथा इसके आसपास के जिलों में कोल्ड डे का औरेंज अलर्ट जारी किया है.


राजधानी लखनऊ (Temperature of capital Lucknow) का रविवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 21 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में भी बादल छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, व अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मेरठ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आगरा में न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश (Meteorologist Mohammad Danish) ने बताया कि आने वाले 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. आइसोलेटेड स्थानों पर कहीं घना तो कहीं ज्यादा घना कोहरा गिरने के साथ ही कई इलाकों में कोल्ड डे रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : जल्दी दिखाई देने लगेगा योगी-मोदी मुलाकात का असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details