लखनऊ: करोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण दैनिक मजदूरी करने वाले परिवारों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे लोगों की मदद करने के लिए सरकार के साथ समाजसेवी संगठन भी आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में सरोजिनी नगर प्रथम वार्ड के पार्षद राम नरेश रावत ने अक्षय पात्र संस्था के सहयोग से लगभग 40 गरीब परिवारों में राशन किट वितरित किया. साथ ही करोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपने वार्ड में मोहल्लों में सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया.
लखनऊ: पार्षद ने जरूरतमंदों का बांटा राशन, मोहल्लों को कराया सैनिटाइज - social workers during lockdown
लखनऊ में समाजसेवी लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में सरोजिनी नगर प्रथम वार्ड के पार्षद राम नरेश रावत लोगों को खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र में कई मोहल्ले को सैनिटाइज भी कराया है.
![लखनऊ: पार्षद ने जरूरतमंदों का बांटा राशन, मोहल्लों को कराया सैनिटाइज lko](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7203371-96-7203371-1589514785073.jpg)
पार्षद राम नरेश रावत ने बताया कि अब तक अपने वार्ड में अक्षय पात्र इंचार्ज कुलदीप तिवारी व इंचार्ज अक्षय पात्र ज्ञानेंद्र यादव के सहयोग से लगभग डेढ़ सौ लोगों को राशन किट वितरित करा चुके हैं. इसके साथ ही करोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए अमौसी गांव, हाइडल कॉलोनी, हनुमान पुरी जय राजपुरी, गौरी बिहार, कानपुर रोड, शिवपुरी कॉलोनी और दरोगा खेड़ा कॉलोनी में सैनिटाइजेशन का काम कराया है. सैनिटाइजेशन के लिए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह सैनिटाइजर टैंकर उपलब्ध कराया है.