लखनऊ: कोरोना संकट कुछ लोगों के लिए अवैध रूप से कमाई करने का जरिया बन गया है. राजधानी लखनऊ में इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बलरामपुर अस्पताल अस्पताल में तैनात एक वॉर्ड ब्वॉय रिश्वत लेकर कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट देने की बात कह रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार लिया.
वार्ड ब्वॉय पैसे लेकर देता था कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट
वायरल वीडियो में बलरामपुर अस्पताल के पैथोलॉजी वार्ड में तैनात रईस नाम का वार्ड ब्वॉय तीन हजार रुपये लेकर कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट देने की बात कहता दिखाई दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने तत्काल पैथोलॉजी के सभी तथ्यों की जांच शुरू की, लेकिन इस दौरान कोई जानकारी हाथ नहीं लगी. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी वॉर्ड ब्वॉय रईस को गिरफ्तार कर लिया.