उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिश्वत लेकर कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट देने वाला वार्ड ब्वॉय गिरफ्तार - viral videos in lucknow

यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में अस्पताल के पैथोलॉजी में तैनात रईस नाम का वार्ड ब्वॉय 3 हजार रुपये लेकर कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट देने की बात कह रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है.

थाना कोतवाली वजीरगंज.
थाना कोतवाली वजीरगंज.

By

Published : Dec 17, 2020, 8:50 PM IST

लखनऊ: कोरोना संकट कुछ लोगों के लिए अवैध रूप से कमाई करने का जरिया बन गया है. राजधानी लखनऊ में इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बलरामपुर अस्पताल अस्पताल में तैनात एक वॉर्ड ब्वॉय रिश्वत लेकर कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट देने की बात कह रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार लिया.

वार्ड ब्वॉय पैसे लेकर देता था कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट
वायरल वीडियो में बलरामपुर अस्पताल के पैथोलॉजी वार्ड में तैनात रईस नाम का वार्ड ब्वॉय तीन हजार रुपये लेकर कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट देने की बात कहता दिखाई दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने तत्काल पैथोलॉजी के सभी तथ्यों की जांच शुरू की, लेकिन इस दौरान कोई जानकारी हाथ नहीं लगी. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी वॉर्ड ब्वॉय रईस को गिरफ्तार कर लिया.

पैथोलॉजी में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा
वायरल वीडियो के बारे में सवाल पूछने पर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पैथोलॉजी में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. फिलहाल अभी कोरोना की जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी के मामले अस्पताल के किसी अन्य स्टॉफ के शामिल होने की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

जांच के बाद होगा खुलासा
इस मामले पर पुलिस ने बताया कि रईस नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. आखिर वह पैसा लेकर इस रिपोर्ट को कैसे बनाता था. इस काम में और कितने लोग शामिल हैं. जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा. फिलहाल अभी इस मामले की जांच चल रही है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

इसे भी पढे़ं-सीएम योगी ने 7 जिलों में बेड की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details