उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस्लाम धर्म की जिहादी सोच कश्मीर की बर्बादी की वजहः वसीम रिजवी - इस्लामिक आतंकवाद

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने विवादित बयान दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म की जिहादी सोच ने कश्मीर को बर्बाद कर दिया था. साथ इसके लिए कांग्रेस और पाकिस्तान को भी जिम्मेदार ठहराया है.

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी.

By

Published : Oct 31, 2019, 5:48 PM IST

लखनऊःअपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. रिजवी ने कश्मीर मसले पर एक बयान जारी कर इस्लाम धर्म की जिहादी सोच को कश्मीर की बर्बादी की वजह बताया है. साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस और पाकिस्तान की साजिश का नतीजा है. जिससे कश्मीर का यह हाल हुआ.

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी.

मोहब्बत का पैगाम बांटे हिंदुस्तानी मौलवी
बयान में रिजवी ने कहा कि कश्मीर की पिछली बर्बादी की वजह इस्लाम धर्म की जिहादी सोच और कांग्रेस के साथ पाकिस्तान की साजिश है. रिजवी ने आगे कहा कि कश्मीर और कश्मीरी अब विकास की ओर बढ़ रहे हैं. वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि हिंदुस्तानी मुसलमानों को और उनके मौलवियों को इस्लाम में जो मोहब्बत के पैगाम हैं. उसका प्रचार करना चाहिए क्योंकि इस्लाम के दो चेहरे है. इसमें एक मोहब्बत का है तो दूसरा नफरत का.

पढ़ें- अयोध्या विवाद को लेकर आने वाले फैसले का खुले मन से हो स्वागत, दोनों पक्षों से उठी आवाज

रिजवी ने कहा कि आज दुनिया में ज़ुल्म करने वाले मुसलमानों की संख्या ज्यादा है. इसीलिए आज इस्लामिक आतंकवाद अपने चरम सीमा पर है. उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तानी मुसलमानों को हिंदुओं को अपना भाई मानते हुए राम मंदिर पर अपना झगड़ा छोड़ देना चाहिए. साथ ही अपने बच्चों को मदरसे के बजाए स्कूल की शिक्षा दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details