लखनऊ: महाराष्ट्र में एटीएम चोरी की वारदात में वांडेट चोर को एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने चोर भीम जोरा को राजधानी के कैसरबाग इलाके से गिरफ्तार किया है. भीमा जोरा पर महाराष्ट्र में एटीएम मशीन सहित 17 लाख की चोरी करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि, महाराष्ट्र में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वो नेपाल भागने की फिराक में था.
महाराष्ट्र में ATM चोरी का आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार, एसटीएफ ने दबोचा - लखनऊ में महाराष्ट्र में एटीएम चोरी का आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एसटीएफ ने एक मोस्ट वांटेड चोर को गिरफ्तार किया है. इस चोर पर महाराष्ट्र में एटीएम सहित 17 लाख की चोरी में करने का आरोप है. महाराष्ट्र में एटीएम चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था.
महाराष्ट्र के ठाणे में भीम जोरा ने एटीएम मशीन की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. एटीएम मशीन में 17 लाख रुपये थे. घटना को अंजाम देने के बाद महाराष्ट्र पुलिस से बचने के लिए वह उत्तर प्रदेश भाग आया था. राजधानी लखनऊ पहुंचने के बाद वह नेपाल भागने की फिराक था. लेकिन वो नेपाल भाग पता इससे पहले ही एसटीएफ ने उसे कैसरबाग से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी भीम जारा नेपाल का रहने वाला है. मुंबई के ठाणे में सात जून को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एटीएम मशीन की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि, भीमा जोरा और उसके साथी एटीएम मशीन को काटकर वैन में लादकर फरार हो गए थे. घटना के बाद से ही महाराष्ट्र पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. महाराष्ट्र पुलिस से यूपी एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि वांछित अपराधी महाराष्ट्र से फरार होकर उत्तर प्रदेश में आया है. जिसके बाद एसटीएफ की टीम और क्राइम ब्रांच से मिली इनपुट के आधार पर आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है.