कैंट में वीरेंद्र ठाकुर हत्याकांड का वांछित तौहीद गिरफ्तार, अब इस आरोपी की तलाश में पुलिस - Wanted Tauheed of Virendra Thakur murder case
राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र में हुई वीरेंद्र ठाकुर की हत्या के मामले में वांछित तौहीद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तौहीद घटना के बाद से फरार हो गया था. अब वह पुलिस से बचकर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की फिराक में था. सुरागरसी के आधार पर पुलिस ने उसे सदर बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊ : राजधानी लखनऊ पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामिया तौहीद को गिरफ्तार किया है. तौहीद पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था जिसे पुलिस को तलाश थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तौहीद को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. तौहीद पुलिस से छिपकर कोर्ट में सरेंडर (surrender in court) करने की फिराक में था. इसके लिए वह राजधानी लखनऊ के सदर बाजार इलाके में वकील से मिलने आया था. जहां पर पहले से मौजूद पुलिस टीम ने तौहीद को गिरफ्तार कर लिया. तौहीद के पास से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है.
राजधानी लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र (Cantt Police Station Area) के अंतर्गत वीरेंद्र ठाकुर हत्याकांड (Virendra Thakur murder case) में तौहीद का नाम सामने आया था. इसके बाद से पुलिस तौहीद की तलाश कर रही थी. तौहीद घटना के बाद से ही फरार हो गया था. इसके बाद लखनऊ पुलिस ने तौहीद के पर 50 रुपये का इनाम घोषित किया था. राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े वीरेन्द्र ठाकुर की हत्या की घटना के बाद लखनऊ पुलिस के लिए तौहीद व सहयोगी को गिरफ्तार करना चुनौती बन गई थी. पुलिस ने सबसे पहले इस घटना में बिट्टू जायसवाल (Bittu Jaiswal) को गिरफ्तार किया था. बिट्टू अपने बयान में खुलासा किया था कि घटना में तौहीद सहित अन्य 3 लोग शामिल थे. इसके बाद से लखनऊ पुलिस को तीनों की तलाश थी.
पुलिस के अनुसार बिट्टू जायसवाल ने अपने बयान में तौहीद के साथ प्रियंका व मुन्ना का नाम लिया था. बिट्टू की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ पुलिस को दूसरी कामयाबी तौहीद के रूप में मिली है. एडीसीपी ईस्ट अली अब्बास (ADCP East Ali Abbas) ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरेंद्र ठाकुर हत्याकांड ( (Virendra Thakur murder case)) में पुलिस ने अन्य आरोपी तौहीद को गिरफ्तार किया है. अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है. प्रियंका की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं. बता दें,25 जून 2022 को कैंट के निलमथा इलाके में रहने वाले रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में ठेकेदार की दूसरी पत्नी खुशबुनतारा ने वीरेंद्र ठाकुर की पहली पत्नी प्रियंका, उसके प्रेमी कमलेश जायसवाल उर्फ बिट्टू और खुशबुनतारा के रिश्तेदार फिरदौस पर केस दर्ज कराया था. फिरदौस ने हाल ही में एक दूसरे केस में न्यायालय में समर्पण कर चुका है.
यह भी पढ़ें : महिला ग्राम प्रधान को मारपीट कर घर से भगाया, सास, ननद और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज