लखनऊ: यूपी टीईटी (UP TET) का पेपर आउट कर अभ्यर्थियों को बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य हृदेश कुमार कौशिक को एसटीएफ (STF) ने लखनऊ के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है. हृदयेश ने अपने साथियों के साथ 28 नवंबर 2021 को आयोजित हुई यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 की परीक्षा का पेपर आउट कराकर अभ्यर्थियों को बेचा था. एसटीएफ ने हृदयेश के कई साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
यूपी एसटीएफ के मुताबिक, यूपी टीईटी पेपर आउट कराने के मामले में झांसी का रहने वाला वांक्षित हृदेश कुमार कौशिक उर्फ निक्की शर्मा पिछले कई महीनों से फरार था. सूचना मिली थी कि वह लखनऊ में छुपकर रह रहा है. टीम ने गाजीपुर थानांतर्गत पॉलिटेक्निक के पास हृदयेश कुमार कौशिक को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी हृदयेश ने बताया कि वह अनुराग देशभरतार के साथ 27 नवंबर 2021 को ओरछा गया था, जहां बुंदेलखण्ड रिवर साइड होटल में हम लोग रुके थे. वहीं पर शाम को शौकत अली पुत्र बशीर खान निवासी ग्राम पठगुऑ, पोस्ट बमरौली सुहागी मऊरानीपुर झांसी जो शिक्षामित्र है, ने मुझे टीईटी का फोटो स्टेट पेपर दिया था. उस पेपर को उसने अपने पास रखा और अनुराग देशभरतार को दिया था. पैसे बाद में देना तय हुआ था. पेपर आउट होने पर अनुराग देशभरतार व कई अन्य लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. उसे पता चला था कि उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो गया था, जिसकी वजह से वह डरकर भाग गया तथा छिप-छिपा कर रह रहा था.