लखनऊःमड़ियाव थाना क्षेत्र के अजीजनगर निवासी विनय कुमार शर्मा (29) की हत्या के आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतक का शव अर्धनिर्मित मकान में गाड़ दिया गया था. इस मामले में मृतक के पिता सुशील कुमार ने रूपेंद्र मिश्रा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब लापता युवक विनय कुमार की खोज करना शुरू की तो पता चला कि उसका शव पुरनिया क्रॉसिंग के पास अर्धनिर्मित मकान में हत्या कर गाड़ दिया गया था. पुलिस को पड़ताल में पता चला कि युवक की हत्या रूपेंद्र मिश्रा नाम के शख्स ने चाकू घोंपकर की है.
लखनऊः हत्या के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार - हत्यारोपी गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियांव क्षेत्र में बीते 24 जून को हुई हत्या मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस तलाश रही थी.
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
फरार अभियुक्त रूपेंद्र मिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रविवार को गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपी 537/282 सुख सागर नगर, भरत नगर सीतापुर रोड थाना मड़ियाव, जिला लखनऊ का रहने वाला है. इसके पास से कत्ल में प्रयुक्त धारदार चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है. अभियुक्त धारा 404 /20 धारा 302/201 में पहले से ही वांछित चल रहा था. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ दो बार थाना मड़ियाव में धारा 302/201, और धारा 323/452/504/506 मुकदमा पंजीकृत था. वहीं थाना चौक में भी इस पर धारा 323/504/506 में मुकदमा पंजीकृत था.
जेल पहुंचा आरोपी
मड़ियांव थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार मड़ियांव थाना क्षेत्र में बीते दिनों अजीज नगर चौकी पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जब पुलिस ने सक्रियता दिखाई तो पता चला कि मड़ियांव क्षेत्र का रहने वाले अभियुक्त ने रहस्यमई तरीके से विनय कुमार शर्मा की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया था. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.