लखनऊ: अलीगंज पुलिस ने रविवार को बलात्कार के आरोप में फरार वांछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के खिलाफ पीड़ित ने 6 नवंबर 2021 को शिकायत की थी कि अभियुक्त और उसके साथियों ने मिलकर सामूहिक बलात्कार किया था. इसके बाद अलीगंज पुलिस ने इसको संज्ञान में लेते हुए अभियुक्त के खिलाफ धारा 376, एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश में जुट गई थी.
इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
लखनऊ पुलिस कमिश्नर (Lucknow Police Commissioner) डीके ठाकुर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बलात्कार में वांछित अभियुक्त इरफान निवासी जानकीपुरम की गिरफ्तारी हुई. अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के साथ सामूहिक बलात्कार कर फरार हो गया था.