उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरिद्वार कुंभ को यादगार बनाएंगी लोक कथाएं, दीवारों पर उकेरी गई 'संस्कृति' - हरिद्वार महाकुंभ का इतिहास

हरिद्वार कुंभ को यादगार बनाने के लिए एक रंगीन कोशिश की जा रही है. प्रयागराज कुंभ की तर्ज पर अब हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा.

हरिद्वार कुंभ को यादगार बनाएंगी लोक कथाएं
हरिद्वार कुंभ को यादगार बनाएंगी लोक कथाएं

By

Published : Jan 5, 2021, 10:27 PM IST

हरिद्वार: कोरोना वायरस के चलते कुंभ मेले को लेकर भले ही संशय बरकरार हो, लेकिन मेला प्रशासन और नगर निगम अपनी तरफ से हरिद्वार को सुंदर बनाने में जुटा है. कुंभ से पहले हरिद्वार की दीवारें कुंभ की कहानी खुद बोल रही हैं. जनवरी महीने तक हरिद्वार के गंगा घाटों, हवेलियों, आश्रमों और अखाड़ों की दीवारें भगवान राम के वनवास से लेकर राजतिलक की कथा कहेंगी.

दीवारों पर दिखेगा उत्तराखंड का इतिहास.

इस बार का हरिद्वार का कुंभ भले ही कोरोना वायरस के साए में संपन्न होगा, लेकिन कुछ तैयारियां इस बार बेहद अलग हैं. अगर, आपको हरिद्वार कुंभ में आने का मौका मिले तो आप देखेंगे कि किस तरह से कलाकारों की मेहनत से धर्मनगरी 'बोल' उठी है.

दीवारों पर संस्कृति का गुणगान

हरिद्वार मेला प्रशासन ने उन रास्तों पर खूबसूरत पेंटिंग्स की हैं, जहां से भक्त हरिद्वार में आस्था की डुबकी लगाने आएंगे. आप बस से आ रहे हों या रेल से, यहां आते ही आपको दीवारों पर की गई पेंटिंग्स से कुंभ मेले में आने वाले संतों, अखाड़ों और भगवान राम से जुड़ी सभ्यता-संस्कृति के बारे में जानकारी मिलेगी.

धर्मनगरी की दीवारें कहेंगी कुंभ की कहानियां.

पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ: हादसों से सबक लेकर पुलों की क्षमता का किया आकलन, ये है तैयारी

हरिद्वार की ये दीवारें न केवल दिन में सभी को आकर्षित कर रही हैं बल्कि रात को भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. हरिद्वार बस अड्डे के नजदीक आप केदार बाबा के सूक्ष्म दर्शन कर पाएंगे. इतना ही नहीं, जो लोग हाइवे से गुजरेंगे उन्हें भगवान राम की लीलाओं का वर्णन दिखाई देगा, जिसकी तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है.

केदारनाथ मंदिर.

हरिद्वार कुंभ मेला प्रशासन और नगर निगम हरिद्वार यह जानता है कि अत्याधुनिक समय में शुरू हो रहे इस कुंभ मेले में किस तरह से व्यवस्थाओं को बनाया जाए. उसके लिए तमाम जगहों पर अलग-अलग लेजर लाइटें और दूसरे आयोजनों की व्यवस्था तो की जा रही है. इसके साथ ही संतों की महिमा बताने के लिए बड़ी-बड़ी पेंटिंग्स भी बनवाई जा रही है.

दीवारों पर संस्कृति-इतिहास

अगर, आप कुंभ क्षेत्र में घूमते हुए हरिद्वार के अलकनंदा घाट से हरिद्वार हरकी पौड़ी तक पैदल मार्ग तय करेंगे तो आप देखेंगे कि लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में आपको हरिद्वार की दीवारें खुद ही संतों की कहानियां बयां करेंगी. हरिद्वार की 'बीइंग भगीरथ संस्था' को यह काम सौंपा गया है, जिसमें लगभग 25 युवा हरिद्वार की दीवारों को सजाने का काम कर रहे हैं. हरिद्वार की दीवारों पर संतों के आए आधुनिकिकरण को भी बड़ी खूबसूरती से उकेरा गया है. पैदल चलने वाले संतों में जिस तरह से अब गाड़ी, साइकिल या दूसरे वाहनों का चलन बढ़ा है उसको भी यहां पेंटिंग के माध्यम से दिखाया गया है.

पढ़ें-कोरोना टेस्टिंग के बाद ही महाकुंभ में मिलेगी एंट्री, महा आयोजन की हो रही तैयारी

इसके साथ ही जूना अखाड़ा सहित निर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा के संतों का आने वाले श्रद्धालु न केवल फेस टू फेस दर्शन कर पाएंगे बल्कि हरिद्वार के आश्रम, गंगा घाटों पर उनकी बनी अलौकिक कलाकृति के साथ सेल्फी भी ले सकेंगे. इसके लिए सेल्फी प्वाइंट्स भी बनाये गए हैं.

हरिद्वार कुंभ को यादगार बनाने की रंगीन कोशिश.

नगर निगम ने इसके लिए बाकायदा इन युवाओं की टीम को ₹35 स्क्वायर फीट के हिसाब से रकम तय की है, जिसके बाद इन युवाओं की जिम्मेदारी है कि हरिद्वार की तमाम दीवारों, आश्रमों, होटलों और हाईवे पर भारतीय संस्कृति और कुंभ मेले की सभ्यता को पेंटिंग्स के जरिये समझाएं.

कुंभ मेले का पहला स्नान 14 जनवरी को होना है. लिहाजा, कम समय को देखते हुए युवाओं की एक टीम दिन-रात एक कर हरिद्वार को सजाने और संवारने का काम कर रही है. मतलब साफ है कि जब आप जनवरी महीने में हरिद्वार की धरती पर या कहें कि कुंभनगरी में कदम रखेंगे तो हरकी पैड़ी से पहले ही आपको संत-महात्माओं और भगवान श्रीराम की लीलाओं के दर्शन हो जाएंगे. इनके साथ ही कुंभ की कहानी, समुंद्र मंथन की कहानी, हरकी पैड़ी की कहानी भी हरिद्वार की दीवारें आपको खुद बताएंगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details