उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार खत्म, 30 दिसंबर को होगा इनॉगरल रन, अयोध्या से आनंद विहार तक दौड़ेगी

अयोध्या से आनंद विहार तक वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने का इंतजार खत्म होने को है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 30 दिसंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस का इनॉगरल रन होगा. इस दौरान ट्रेन का संचालन लखनऊ के रूट से होगा. हालांकि अभी तक रेलवे प्रशासन की तरफ से शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 9:58 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 6:54 AM IST

लखनऊ :अयोध्या से आनंद विहार तक 30 दिसंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस का इनॉगरल रन होगा. वंदे भारत का संचालन लखनऊ के रूट से होगा. हालांकि अभी तक रेलवे प्रशासन की तरफ से इस ट्रेन का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को अयोध्या से ग्रीन सिग्नल देंगे. इसके अलावा एक अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा से आनंद विहार तक चलेगी. इसे भी हरी झंडी दिखाई जानी है. अभी तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. पांच और वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी



अयोध्या से दिल्ली के आनंद विहार तक संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार खत्म हो गया है. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा. 30 दिसंबर को इस ट्रेन का इनॉगरल रन किया जाएगा. हालांकि अभी उद्घाटन का भी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. इसका संचालन लखनऊ के रास्ते ही किया जाएगा, यह तय हो गया है, लेकिन कहां कहां ठहरेगी और उसका समय क्या रहेगा ये अभी आधिकारिक रूप से जारी किया जाएगा.




अमृत भारत की भी सौगात : रेलवे की तरफ से एक अमृत भारत एक्सप्रेस की भी सौगात मिलनी है. आनंद विहार से दरभंगा तक चलने वाली यह ट्रेन अयोध्या के रास्ते चलेगी. विश्वास सूत्रों का कहना है कि इस ट्रेन का संचालन भी वाया लखनऊ ही रहेगा. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सोमवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रेक का निरीक्षण भी किया. अमृत भारत ट्रेन पुश-पुल तकनीक पर आधारित है। इसमें दो इंजन (एक आगे और एक पीछे की ओर) लगे हैं. इसमें नॉन एसी कोच लगे होंगे. इसमें 22 कोच होंगे. महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों के लिये भी बोगियां हैं.

Last Updated : Dec 27, 2023, 6:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details