लखनऊ : व्योम अहूजा के माता-पिता अपने दो साल के बेटे के लिए वर्ल्ड मैप का पजल लेकर आए थे. 100 पीसेज के पजल को बच्चे ने सही-सही लगा दिया. यहीं से व्योम के रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला शुरू हो गया. अब 13 साल के हो चुके व्योम के पास 16 इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस (मेमोरी) है. इसके साथ ही बांसुरी, डॉम्बिक (मिस्त्र का वाद्य यंत्र), सिंथेसाइजर (ब्लाइंड फोल्ड होकर भी), ड्रम और गिटार भी बजाते हैं.
राष्ट्रपति द्वारा बच्चों को उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. इसी क्रम में बुधवार को 13 वर्षीय मास्टर व्योम आहूजा को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने वर्ष 2021 का राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देकर जिलाधिकारी कार्यालय में सम्मानित किया. व्योम ने बताया कि उसे भारतीय कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला है. वह बांसुरी और ड्रम बजाते हैं और 13 साल की उम्र में ही उन्होंने बांसुरी में विशारद की उपाधि हासिल की है. व्योम ने बांसुरी वादन में कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार जीते हैं.