लखनऊः13 दिसंबर से राजधानी लखनऊ के सभी बूथों पर विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रशिक्षण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस दौरान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नियुक्त किए गए बूथ लेवल अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो मतदान पुनरीक्षण का कार्य करेंगे. नए मतदाताओं के पहचान पत्र बनाए जाएंगे. जिन लोगों का ट्रांसफर हो गया है यह अन्य दूसरे कांस्टिट्यूशन में रहने लगे हैं उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे.
युवाओं के पास मतदाता बनने का मौका, मतदान प्रशिक्षण कार्य शुरू - युवा बनवाएंगे वोटर कार्ड
यूपी के लखनऊ में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रशिक्षण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस दौरान नए मतदाताओं के पहचान पत्र बनाए जाएंगे.
प्रकाशित की गई मतदाता सूची
11 नवंबर से राजधानी लखनऊ के सभी मतदाता केंद्रों पर मतदाता सूची को प्रकाशित किया गया है. जिससे कि लोग यह देख ले कि उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं, ऐसे में जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है. वह अपना नाम मतदाता सूची में बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में हैं लेकिन वह अब क्षेत्र में निवास नहीं करते हैं. उनके नाम काटने की कार्रवाई की जाएगी. यह जिम्मेदारी संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को दी गई है, जो मतदाता सूची में नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फॉर्म-6, नाम कटवाने के लिए फॉर्म-7 व नाम संशोधन करने के लिए फॉर्म-8 निशुल्क उपलब्ध कराएंगे.
जिले में हैं 1451 मतदान केंद्र
राजधानी में 1451 मतदान केंद्र एवं 3592 मतदेय स्थल हैं. सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों की तैनाती की गई है जो मतदान परीक्षण का कार्य संपादित करेंगे. इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर से निर्देशित किया गया है कि सभी 1451 मतदान केंद्र के सरकारी गैर सरकारी भवनों को सुबह 10 बजे खोल दिया जाए. यह भवन शाम को 4 बजे तक खोले रहेंगे. ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य आसानी से हो सके और नए मतदाताओं को सूची से जोड़ा जा सके.