उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोल्फ क्लब के चुनाव का मतदान पूरा, मुकुल सिंघल ने मारी बाजी

राजधानी लखनऊ में गोल्फ क्लब का आज मतदान हुआ. इस चुनाव में मुकुल सिंघल ने बाजी मार ली है. इस गोल्फ क्लब के चुनाव में सेवानिवृत्त जज मुख्य पर्यवेक्षक केएस राखरा और अतिरिक्त पर्यवेक्षक रिटायर्ड आईपीएस डीसी मिश्रा और रिटायर्ड आईएएस एसके सिंह की निगरानी में चुनाव कराया गया. इस क्लब में करीब 2298 वोटर थे, जिनमें से 1296 वोट डाले गए.

गोल्फ क्लब के चुनाव का मतदान पूरा
गोल्फ क्लब के चुनाव का मतदान पूरा

By

Published : Oct 10, 2021, 9:51 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 11:00 PM IST

लखनऊ:राजधानी के मशहूर गोल्फ क्लब के चुनाव का मतदान आज देर शाम हुआ. जिसमें सीनियर आईएएस अधिकारी व राजस्व परिषद के चेयरमैन मुकुल सिंघल ने बाजी मार ली. शहर के तमाम रईसों और पूंजीपतियों का दखल इस क्लब में रहता है.

इस बार के चुनाव में एक तरफ सीनियर आईएएस अधिकारी और राजस्व परिषद के अध्यक्ष मुकुल सिंघल थे तो वहीं दूसरी तरफ अपर मुख्य सचिव सूचना विभाग नवनीत सहगल थे. दोनों सीनियर आईएएस अधिकारी अध्यक्ष पद पर आमने सामने थे. चुनाव के लिए सुबह 11 बजे छह बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था.

इस गोल्फ क्लब के चुनाव में सेवानिवृत्त जज मुख्य पर्यवेक्षक केएस राखरा और अतिरिक्त पर्यवेक्षक रिटायर्ड आईपीएस डीसी मिश्रा और रिटायर्ड आईएएस एसके सिंह की निगरानी में चुनाव कराया गया. इस क्लब में करीब 2298 वोटर थे, जिनमें 1296 वोट डाले गए.

क्लब के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नवनीत सहगल की टीम से महासचिव के लिए रजनीश शेट्टी, कैप्टन के लिए आरएस नंदा और कोषाध्यक्ष के लिए संजीव अग्रवाल मैदान में थे, तो अध्यक्ष के उम्मीदवार मुकुल सिंघल ग्रुप से महासचिव के लिए संदीप दास, कैप्टन के लिए आदेश सेठ और कोषाध्यक्ष के लिए लबीर सिंह बिष्ट चुनाव मैदान में थे.

इसे भी पढ़ें-भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले- यूपी में प्रियंका के नेतृत्व में सरकार बनेगी

Last Updated : Oct 10, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details