लखनऊः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त रह गए पदों पर चुनाव 12 जून को कराया जाएगा. चुनाव के लिए 2,37,492 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसमें रिक्त पदों में से 26 प्रधान, 01 सदस्य जिला पंचायत, 39 सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं 2,07,935 सदस्य ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निष्पक्ष निर्वाचन कराने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी स्तर पर कोई भी अव्यवस्था कतई न होने पाए. साथ ही स्थानीय स्तर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक पुलिस बल अवश्य तैनात करा लिया जाए.
जिला पंचायत सदस्य पद की स्थिति
जिला पंचायत सदस्य के रिक्त 07 पदों के लिए कुल 72 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 06 नामांकन पत्र रद्द हो गए, 05 की नाम वापसी हुई, एक सदस्य जिला पंचायत निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 06 पदों पर आगामी 12 जून को मतदान कराए जाएंगे. जनपद ललितपुर में 01 सदस्य जिला पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हो जाने के फलस्वरूप अब जनपद रायबरेली, उन्नाव, लखीमपुरखीरी, वाराणसी एवं बदांयू में आगामी 12 जून को रिक्त 06 जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान कराए जाएंगे.
पढ़ें-जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव पूरा कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मांगा समय