लखनऊ: प्रदेश में राज्यसभा की खाली हुई एक सीट पर 12 दिसंबर को चुनाव कराया जाना है. यह सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा के रामपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में जीत के बाद खाली हुई है. इस सीट के लिये भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार को लेकर पार्टी चर्चा भी कर रही है.
राज्यसभा के लिए नेताओं के नामों की चर्चा तेज
राज्यसभा में पार्टी के नेताओं को भेजे जाने की चर्चा तेज है. सपा से भाजपा में शामिल होने वाले नरेश अग्रवाल, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई का नाम भी चर्चा में है. इसी तरह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का भी नाम चर्चा में बताया जा रहा है. इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह को लेकर भी चर्चा हो रही है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को भी राज्यसभा भेजने की चर्चा तेज है.