उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी: राज्यसभा की खाली सीट के लिए 12 दिसंबर को होगा मतदान, भाजपा नेताओं के नाम की चर्चा तेज - lucknow news

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की एक खाली सीट के लिए 12 दिसंबर को चुनाव होना है. इसके लिए भाजपा नेताओं के कई नाम चर्चा में हैं, जिसे राज्यसभा के लिए घोषित किया जा सकता है. यह सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा के रामपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में जीत के बाद खाली हुई है.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव.

By

Published : Nov 20, 2019, 10:07 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में राज्यसभा की खाली हुई एक सीट पर 12 दिसंबर को चुनाव कराया जाना है. यह सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा के रामपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में जीत के बाद खाली हुई है. इस सीट के लिये भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार को लेकर पार्टी चर्चा भी कर रही है.

राज्यसभा की खाली सीट पर चुनाव के लिए भाजपा नेताओं के नाम की चर्चा तेज.

राज्यसभा के लिए नेताओं के नामों की चर्चा तेज
राज्यसभा में पार्टी के नेताओं को भेजे जाने की चर्चा तेज है. सपा से भाजपा में शामिल होने वाले नरेश अग्रवाल, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई का नाम भी चर्चा में है. इसी तरह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का भी नाम चर्चा में बताया जा रहा है. इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह को लेकर भी चर्चा हो रही है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को भी राज्यसभा भेजने की चर्चा तेज है.

भाजपा राज्यसभा में बहुमत के करीब
भारतीय जनता पार्टी धीरे-धीरे राज्यसभा में भी बहुमत के करीब पहुंच रही है. 12 दिसंबर को राज्यसभा की सीट पर चुनाव होना है, जिसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव होना है, जिसकी तारीख भी घोषित कर दी गई है. प्रदेश में भाजपा की सरकार है और जब भी मिड-टर्म में राज्यसभा का चुनाव होता है तो सत्तारूढ़ पार्टी की ही विजय होती है. सदस्यों की संख्या के आधार पर पार्टी का संसदीय दल प्रत्याशी के नाम पर चर्चा कर घोषित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details